
कोरोना महामारी के बीच अपने कर्त्तव्य निष्ठा और सेवाभाव के माध्यम सेमिसाल कायम करने वाले अपने फ्रंट लाइन वारियर्स का संस्था द्वारा सम्मानित किया.
यह सम्मान कलेक्टर, जनप्रतिनिधि एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कर कमलों द्वारा दिया गया. संस्था की ओर से कोविड रिजर्व एम्बुलेंस में सेवा दे रह 108 क े र्मि यों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करतेहुए उनके कार्य की प्रशंसा की गई. कोरोना वायरस के चलते वर्तमान समय में उत्पन्न हुई विकट परिस्थिति के बीच ईएमटी और पायलट पूरी लगन और निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रह हैं. उनक े े इस सेवाभाव की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. इस सम्मान ने उनके
मनोबल को और अधिक बढ़ने का काम किया.
