
जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर 108 की टीम कर्तव्य निष्ठा के साथ लोगों को आपातकालीन सेवाओं का लाभ पहचान ुं े में लगी रही.
इसी क्रम में बलौदाबाजार में पदस्थ 108 के ईएमटी महेंद्र साहू ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करने के साथ – साथ मरीज को रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की. बीते दिनों 25 अप्रैल को ग्राम बेमेतरा से आपातकालीन स्थिति में कॉल आने के उपरांत महेंद्र साहू पहचुं े था ग्राम पहुँचकर उसने जिला अस्पताल पहचाया. इलाज क ुं े दौरान पता चला कि मरीज की जान बचाने के लिए तुरंत खून की आवश्यकता है. इसकी सूचना महेंद्र कुमार को मिली तो वे तुरंत जिला अस्पताल पहचुं े और अपना खून देकर बीमार व्यक्ति की जान बचाई. इसके पश्चात फिर सेनिकल पड़े जरूरतमंदों को सेवा देने.
मानवता के नाते किया रक्तदान
फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवा दे रह महेंद्र सा े हू ने बताया कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ अपनी सेवा दे सकूँ यही मेरा प्रयास रहता है. ऐसे कार्य लोगों को कर्तव्य के साथ मानवता की सीख देते हैं. इंसानियत के नाते यह जरूरी है कि हम दूसरों की जान बचाने में मदद करें. हम सभी को रक्तदान करना चाहिए.
महेंद्र साहू
(ईएमटी