
टीम ने बिना देर किए हुए एंबुलेंस लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हुए । टीम के सदस्य ईएमटी कपिल देव साहू और पायलट शेखर सिन्हा ने घटना स्थल पर पहचकर यह ुं पाया कि ट्रक किसी पेड़ से जा टकराई है और हादसे का शिकार ट्रक ड्राइवर स्टेरिंग में बुरी तरह से फंसा हुआ है और उसका दाया पैर दबने के कारण फ्रैक्चर हो चुका है. दर्द से कराहते हुए घायल ड्राइवर की सहायता के लिए टीम के साथ अन्य लोगों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकालने में सफल हुए, मनोज मानिकपुरी बुरी तरह से जख्मी था एवं उसके पैर से खून का रिसाव जारी था जिसे ईएमटी ने ब्लीडिंग कं ट्रोल एवं ट्रॉमा पेशेंट एसेसमेंट का अनुसरण करते हुए, उपचार देकर जिला अस्पताल बालोद मे पहचाया. घायल की स् ुं थिति सामान्य हो चुकी थी एवं अतिरिक्त उपचार हतु उस े े रायपुर रिफर कर दिया गया.
