
बीजापुर जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर विकास खंड भैरमगढ़ में आश्रित गांव छोटे गोंगला से अंदर लगभग 16 किलोमीटर दूर बीच जंगल में गांव पोटेनार में
एक 10 वर्षीय बालक बामन पिता – हगा राम ुं को 10 बजे घर से हैण्डपम्प पानी भरने आये थे तभी घात लगाए बैठे जंगली सुअर ने हमला
कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. किसी तरफ घायल को उस गांव से छोटे गोंगला लाया गया फिर रात 12:30 बजे 108 संजीवनी एक्सप्रेस को घटना की सूचना दी
गई. ईएमटी संजय सूर्यवंशी और पायलट राम लाल पदम दोनों तुरंत ही गांव के लिए रवाना हुए. जब गांव पहचुं े तो देखा कि मरीज की हालत बहुत ही गंभीर स्थिति में है. बालक के बाए हाथ कोहनी को सुअर ने बुरी तरह से हमला कर काटा है. ईएमटी संजय सूर्यवंशी ईआरसीपी की सहायता लेते हुए बालक को प्राथमिक उपचार दिए और आगे की बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये .