
108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम द्वारा बाढ़ में फं सी महिला 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सुरक्षित रस्क्े यू और प्राथमिक उपचार कर जान बचाई गई. मिली जानकारी के अनुसार 108 टीम के पास दोपहर 1 बजे सूचना आई कि देवगांव निवासी बुजुर्ग महिला कोंदी बाई पटेल आगर नदी में बाढ़ आने पर दूसर छोर में स् े थित बाड़ी में फं स
गई है. सूचना मिलते ही तत्काल 108 के ईएमटी दिनेश कु मार और पायलट हितेश कुमार उक्त स्थल पहचुं े. इसके बाद दोनों ने गांव वालों की मदद से नदी के दूसरी छोर
स्थित बाड़ी में जाकर बुजुर्ग महिला का रस्क्े यू करतेहुए स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित बुजुर्ग महिला को नदी के इस पार लाया. इसके बाद ईएमटी दिनेश कु मार ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. मौके पर पुलिस टीम, तहसीलदार और प्रशासनिक अमले की भी मौजूदगी रही. बाढ़ में फं सी बुजुर्ग महिला को सुरक्षित लाने और प्राथमिक उपचार करने के लिए परिजनों ने 108 टीम का शुक्रिया अदा किया.
