
108 संजीवनी टीम की सूझबूझ से एम्बुलेंस में किलकारी गूंजी है। बीते सोमवार को डबरी पारा निवासी गर्भवती महिला का संजीवनी टीम ने अपने सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया। मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम डबरी पारा निवासी गर्भवती महिला सोनमती उम्र 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही पायलट रितेश लाल और ईएमटी राजेश्वरी तुरंत हॉस्पिटल पहुँचे। दोनों गर्भवती महिला सोनमती को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। एम्बुलेंस कुछ ही किलोमीटर आगे बढ़ी थी कि महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। ईएमटी ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरन्त ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर संपर्क साधा और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। ईएमटी ने डॉक्टर की सलाह और परिजनों की सहमति पश्चात एम्बुलेंस में प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू की। इस बीच पायलट ने गाडी को सरक्षित सड़क किनारे खड़ी किया और ईएमटी की मदद करते रहे। महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। बच्ची की किलकारी गूंजते ही सभी ने राहत की सांस ली। इसके पश्चात गर्भवती महिला और बच्ची को जिला अस्पताल बैकुंठपुर में एडमिट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 कर्मियों को धन्यवाद दिया।