
जांजगीर चांपा/अकलतरा ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले ग्राम टागा निवासी 2 युवक सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए। 108 की टीम ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार करते हुए जिला अस्पताल पहुँचाया।
मिली जानकारी के अनुसार हरिशंकर 30 वर्ष अपने भाई गौरीशंकर उम्र 38 वर्ष के साथ चोरभट्टी मार्ग पर कहीं घूमने जा रहा था। इसी दौरान पावर ग्रिड के पास मोड़ में अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया और हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर 108 के पायलट सरजू टैगोर और ईएमटी सुनीता पटेल तुरन्त घटना स्थल पहुंचे। इस हादसे में हरिशंकर का हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया है जबकि गौरीशंकर को सिर में गंभीर चोट आई है और वह बेहोशी की हालत में था। 108 टीम द्वारा दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल जांजगीर पहुँचाया गया। फिरहाल डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
