We’re setting Standards in Ambulance Services.what’s more, Patient Transportation Care.Our Delmont hospital utilizes state of the art technology and employs a team of true experts.
We’re setting Standards in Ambulance Services.what’s more, Patient Transportation Care.Our Delmont hospital utilizes state of the art technology and employs a team of true experts.
मुलताई-बैतूल हाईवे पर हादसा; कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुख:भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत; 40 यात्री घायल
मुलताई-बैतूल हाईवे पर ससुन्दरा के पास हुई दुर्घटना पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह सभी घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर कामना करता हूं। आपको बता दें कि बुधवार-गुरुवार रात करीब 3 बजे बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसमें बस में सवार 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को मुलताई, आमला और बैतूल के अस्पतालों में भर्ती करवाया है। इनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है।
बस भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी, वहीं ट्रक बैतूल की ओर जा रहा था। ससुन्दरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर आ गया, जिससे दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का ड्राइवर बस में फंस गया था, उसे मुश्किल से निकाला जा सका।
संजीवनी 108 के ड्राइवर डॉ महेश झलिए ने बताया कि रात 3 बजे एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली बस की टक्कर आइसर ट्रक से हुई। सूचना पर जिले से संजीवनी 108 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।