
कोरबा:- चिकित्सा सुविधा देने के लिए 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने अपने सेवा और समर्पण का भाव कायम किया है। पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम खोरीभाना में गंभीर बीमारी से पीड़ित पहाड़ी कोरवा बुजुर्ग को लेने टीम गई थी। गांव का बसाहट पहाड़ी होने की वजहसे कोरवा के घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकता था। ऐसे में टीम ने बुजुर्ग खाट में लेकर तीन किलोमीटर की दूरी तय कर एंबुलेंस तक पहुंचाया। यहां से उसे आक्सीजन का सहारा देकर अस्पताल तक लाए।
संजीवनी टीम पायलट प्रेमशंकर बानी ने बताया कि ग्राम खोरिभाना निवासी 55 वर्षीय सुंदर सिंह पहाड़ी कोरवा को सांस लेने और कमजोरी के चलते उठने चलने में परेशानी हो रही थी। परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही टीम रवाना हो गई लेकिन बीमार सुंदर को प्राथमिक उपचार और हास्पिटल पहुंचाने में पहाड़ी मार्ग बाधा बन रहा था। गांव तक एम्बुलेंस के पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में पायलट प्रेम शंकर बानी और ईएमटी धर्मसिंह ने तीन किलोमीटर तक पहाड़ की चढ़ाई की और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम करते हुए खाट की मदद से सुंदर सिंह को एंबुलेंस तक लेकर आए। इसके पश्चात उन्होंने पाया कि मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो आक्सीजन सपोर्ट और प्राथमिक उपचार देते हुए पहले मदनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात सामुदायिक केंद्र ले जाने के लिए कहा। जहां बुजुर्ग का इलाज जारी है। बताना होगा कि पोड़ी उपरोड़ा के पहुंच विहीन गांवों से भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए संजीवनी 108 की टीम ने सेवाभावी कर्त्तव्य का निर्वहन किया है।।