
मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड की जकड़न में है। अगले 3 दिन भी मौसम इसी तरह सर्द रहेगा। एक्सपर्ट की मानें तो दुनिया में सर्दी में दिल के दौरे का जोखिम 20 से 25% तक बढ़ जाता है। मौसम और हार्ट अटैक के संबंध पर स्वीडन में हुई सबसे बड़ी स्टडी और कई रिसर्च बताती हैं कि सर्दियों में ज्यादातर दिल के दौरे सुबह 4 से 10 बजे के बीच पड़ते हैं।
मध्यप्रदेश की बात करें तो भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और रतलाम शहर में बीते 24 घंटे में हार्ट अटैक के 142 मरीज अलग – अलग अस्पतालों में पहुंचे हैं। इनमें से 118 अस्पताल में भर्ती हैं। 8 लोगों की हार्ट अटैक से जान जा चुकी है। इनमें 6 मरीज तो ऐसे हैं, जिन्होंने घर से अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। जनवरी के 16 दिन में पूरे प्रदेश में 2566 लोगों को दिल का दौरा पड़ा है। भोपाल में 6 तो इंदौर में दिल के दौरे के केस 4 गुना बढ़ गए हैं। यह बात भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और रतलाम के अस्पतालों की कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की ओपीडी और आईपीडी रिपोर्ट की पड़ताल में सामने आई।