
प्राप्त सुचना के मुताबिक, वासु मर्रे, उम्र 16 साल, निवासी- ग्राम तुलसी अपने दो दोस्त धनेश्वर और युवराज के साथ 10 बोर्ड का एग्जाम दिलाने अपने गांव से तर्रा जा रहे थे। रास्ते में बाइक चला रहा धनेश्वर चंगोरी मोड़ के पास बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका। और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में जहां दोनों युवकों को मामूली चोटें आई है। वहीं वासु के बाएं हाथ में मल्टीपल फ्रैक्चर हुआ है।
राहगीरों से सूचना मिलते ही 108 के पायलट रविन्द्र गायकवाड़ और ईएमटी शिवसाहू तुरंत घटना स्थल पहुँचें और घायल वासु का प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें सीएचसी पाटन लेकर आएं। यहाँ डाक्टरों द्वारा वासु को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल दुर्ग रिफर कर दिया गया।
