
बस्तर के नारायणपुर जिला मुख्यालय से 74 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ इलाके के ग्राम कोडोली में 50 वर्षीय महिला माशे बाई कुछ दिनों से बीमार थी. महिला के शरीर में असहनीय दर्द और हाथ पैर में सूजन था. बीमारी से पीड़ित महिला को सड़क खराब होने के कारण 108 के कर्मचारी और परिजन कांवड़ के सहारे 7 किलो मीटर पैदल चले. वहीं आज स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने 108 (एंबुलेंस ) से संपर्क किया, जिसके बाद 108 के कर्मचारी एंबुलेंस लेकर गांव की ओर निकल पड़े. वहीं ग्राम कोडोली के 7 किलोमीटर पहले से सड़क बुरी तरीके से जर्जर थी. एंबुलेंस आगे जा नहीं पा रही थी
ऐसे में 108 के कर्मचारी और परिजन ग्राम कोडोली से महिला को कांवड़ के सहारे 7 किलोमीटर दूर खड़े एंबुलेंस तक लाए, जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में भर्ती कराया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा लगभग जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर है. वहीं बीएमओ सुखराम दोरपा ने फोन से बातचीत पर बताया कि महिला को आज दोपहर लगभग 12:00 बजे लाया गया है. वर्तमान में महिला की हालत बेसुध है. इलाज जारी है. स्वास्थ्य में सुधार ना आने की स्थिति में रेफर कर दिया जाएगा
