
बालोद | जिला मुख्यालय के समीप ग्राम जुंगेरा रानीतराई में हुए पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा की ऐतिहासिक भीड़ के पश्चात् सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम की सफलता में जिला एवं जिला पुलिस प्रशासन के साथ ही सभी सामाजिक संगठन एवं अन्य शासकीय विभाग ने अपना अपना योगदान दिया जो कि महत्वपूर्ण है। कथा महोत्सव में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य गत् समस्या एवं घटना दुर्घटना के समय जय अंबे आपातकालीन सेवा संस्था द्वारा संचालित संजीवनी 108 वाहन एवं वाहन में कार्यरत आपातकालीन चिकित्सक तथा वाहन चालक ने भी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से । पालन किया जिसके चलते कथा सुनने आए श्रद्धालुओं को स्वास्थ्यगत् परेशानी होने पर संजीवनी 108 की टीम ने समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है।
संजीवनी 108 के जिला प्रभारी दिनेश कुमार सार्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि 108 विभाग द्वारा कथा स्थल पर संजीवनी 108 वाहन तथा दल को तैनात किया गया था। पांच दिनों के दौरान कथा स्थल पर मौसम एवं अन्य कारणों से चक्कर आकर बेहोश होने वाले 19 महिला पुरूष, 6 बीपी के मरीज, 6 बेहोशी का मामला, घटनास्थल पर घायल होने वाले 4, उल्टी दस्त 2 तथा बुखार से पीड़ित होने वाले 2 व्यक्ति इस प्रकार 39 लोगों को टीम में शामिल शेखर सिन्हा, ईएमटी छगनलाल साहू तथा कीर्तनलाल साहू ने समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लोगों की स्वास्थ्य रक्षा में अहम भूमिका निर्वहन किया।
