
बालोद । एक ओर जहां 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी जिले में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन में है वहीं 108 संजीवनी एक्सप्रेस पूरी संजीदगी के साथ सुचारु रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है वहीं दूसरी ओर घायलों व मरीजों के साथ गर्भवती महिलाओं को भी सेवा दे रहा है। बुधवार को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने एम्बुलेंस में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जेवरतला निवासी गर्भवती महिला सरस्वती साहू को हॉस्पिटल ले जाने के लिए परिजनों ने 102 महतारी एक्सप्रेस को फोन लगाया किन्तु संपर्क नहीं हो पाया जिस पर परिजनों ने 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही ईएमटी सोहन देशमुख और पायलट टेमनलाल तुरंत गांव पहुंचे और गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल के लिए रवाना हुए।
रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू होने पर ईएमटी सोहन ने ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर से संपर्क किया और उनके सलाहनुसार एम्बुलेंस में ही परिजनों की सहमति उपरांत प्रसव कराने का निर्णय लिया । ईएमटी सोहन ने मितानित की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जहां महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।