
ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए 108 एम्बुलेंस हमेशा से ही वरदान साबित होती आ रही है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर समय रहते अस्पताल पहुंचाने व प्रसव करवाने में भी 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं । इसी क्रम में एक बार फिर केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत संचालित एंबुलेंस 108 के ईएमटी व चालक ने गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया है। पिछले 1 सप्ताह में 108 एंबुलेंस के ईएमटी व चालकों के द्वारा लगातार दूसरी बार सुरक्षित प्रसव करवाया गया है । इस बार गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। फिलहाल मां और बच्ची दोनों ही स्वस्थ है।