
छिंदवाड़ा @ पत्रिका. जिले के बिछुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित एंबुलेंस 108 में शनिवार को दो गर्भवती महिलाओं का प्रसव वाहन में ही कराना पड़ा। एंबुलेंस की टीम तथा आशा कार्यकर्ता के सहयोग से जच्चा तथा बच्चा दोनों को सुरक्षित जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। दरअसल, बिछुआ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अंतरा निवासी सकीला (27) को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर बिछुआ अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस में ही डिलेवरी की गई। वहीं दूसरा प्रकरण में बिछुआ ब्लॉक की ही सिंगरदीप निवासी माया (24) को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में डिलेवरी हो गई। इस कार्य में इएमटी योगेश धारे, आशा कार्यकर्ता सरोज तथा सहयोगी पायलट कमल परवेज की सक्रियता से सुरक्षित डिलेवरी की गई तथा उन्हें बिछुआ अस्पताल में भर्ती किया गया है।
