
भोपाल: मध्यप्रदेश में आज से तीन दिवसीय तक जिले के प्रत्येक ब्लॉक गांव और शहर पल्स पोलियों की दवा पिलाई जायेगी. जिसमें सभी नागरिक बंधुओं को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस और जननी सुरक्षा एंबुलेंस की सेवा का उपयोग 108 नंबर पर प्राप्त करके कर सकते हैं ।
यही एंबुलेंस बच्चे को घर से अस्पताल तक लेकर जाएगी और दवा पिलाने के बाद घर तक छोड़ेगी. इस बार पल्स पोलियो अभियान के तहत जय अंबे कंपनी 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के द्वारा सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं वो निम्न प्रकार है. अपने नजदीक बूथ पर संपर्क कर दूर दराज के क्षेत्र से जो बच्चे दवाई की खुराक लेने में असमर्थ है उनको लेके आना है और छोड़ने जाना है. तीन दिन तक लगातार जनता की सेवा करनी है. और बच्चो को लाभान्वित करना है कोई समस्या या समाधान के लिए संपर्क करे 108 पर सूचना दे सकते है. करीब 16 जिलों में 108 एंबुलेंस वाला पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों का निशुल्क परिवहन किया जाएगा. भोपाल, भिंड, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर नीमच निवाड़ी, सतना, शिवपुर ।
