
छिंदवाड़ा जबलपुर एक्सप्रेस | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित अपातकालीन 108 एम्बुलेंस सेवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिले में 108 एम्बुलेंस ने कई लोगों की जान बचा चुकी है और कई किलकारियां भी 108 एम्बुलेंस में गूंज चुकी है। विपरीत समय में एम्बुलेंस की टीम में महिला एवं नवजात शिशुओं को जीवनदान दिया है। ।
ताजा मामला मोहखेड़ के ग्राम लाश का है। यहां रहने वाले नसीब मरावी की पत्नी शर्मिला रावी शनिवार को प्रसव पीढ़ा होने पर परिवार के लोगों ने 108 एम्बुलेंस बुलाई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ गई। एम्बुलेंस के पायलट पवन भोजने, इएमटी अमन माटे और स्टाफ ने वाहन रोककर बीच रास्ते में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को उपचार के लिए उमरानाला पीएचसी में भर्ती कराया गया है।