
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा में प्रसव कराने पहुंची महिला को खून की कमी होने पर 108 एंबुलेंस से सागर रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव कराया।
रविवार सुबह ग्रामरखेड़ी निवासी रीना पति राजेश क प्रसव कराने के लिए डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। जहां पर खून की कमी बता कर महिला को सागर रेफर कर दिया। मंडा से आगे पहुंचे पर करीब 20 मिनिट बाद महिला को अत्यधिक पीड़ा होने लगी। 108 एंबुलेंस के ईएमटी शाहिद खान और पलट संजू गंधर्व ने गाड़ी रोक कर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रापुर में महिला का चेकअप करा कर जच्चा और बच्चा दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।