
सड़क दुर्घटनाओं के मामले में जबलपुर जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर है। इस वर्ष जनवरी माह से लेकर जून माह तक 6 माह में 2 हजार 411 सड़क हादसे हुए हैं। इस बात का खुलासा 108 एम्बुलेंस सर्विस द्वारा पूरे प्रदेश से बीते 6 माह में जुटाए गए डेटा से हुआ है। प्रदेश में पहले स्थान पर सागर जिला है जहाँ 3 हजार 339 सड़क हादसे हुए हैं। इंदौर तीसरे और भोपाल पाँचवें स्थान पर है, यहाँ क्रमशः 2 हजार 547 और 2 हजार 382 सड़क दुर्घटनाएँ हुई हैं।
108 एम्बुलेंस सर्विस द्वारा उपलब्ध जुटाए गए आँकड़े उन हादसों के हैं, जहाँ एम्बुलेंस सहायता के लिए मौके पर पहुँची। अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक एम्बुलेंस एक तय स्टेशन पर खड़ी होती है, इन हादसों का डेटा कलेक्ट करने के लिए एम्बुलेंस की लोकेशन को ट्रैक किया गया।गंभीर दुर्घटना के मामलों में ज्यादातर देखा गया है लोग अपने हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग कम करते हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में 108 एम्बुलेंस का उपयोग किया जा सकता है, जिसमें जीवन रक्षक उपकरण और प्रशिक्षित कर्मचारी 24 घंटे सातों दिन मौजूद होते हैं।
