
भोपाल। आज दिनांक मोना थाना के अंतर्गत भीषण एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक ही परिवार के सभी सदस्य 6 लोग घायल हुए जिसमे मोहना थाने की 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर सभी को प्राथमिक उपचार दीया सभी को नजदीकी हॉस्पिटल मोहना लाए उधर से रेफर होकर 108 तीन अन्य लोकेशन की गाड़ी घाटीगांव और गिरवाई ने सभी को लेकर जे. ए. एच कॉलेज में भर्ती करवाया जिसमे 2 लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही हैं जिसने एक आदिवासी लड़की जिसका कोई नही न मां न बाप उसको 108 स्टाफ ने ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। उसको ईएमटी मुकेश भरद्वाज और पायलट रविन्द्र सिंह भदोरिया ने खून देकर आदिवासी लड़की की जान बचाई।