
एक बार फिर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत शुरू की गई आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है। जिले मैं 108 एंबुलेंस सेवा कई लोगों का जीवन बचा चुकी है। कई किलकारी भी 108 में गूंज चुकी है। विपरीत परिस्थितियों में एंबुलेंस की टीम ने गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को जीवनदान दिया है। ताजा मामला जिले के मोहखेड़ ब्लॉक के जरौंद गांव का है यहां रहने वाली महिला सुनीता सिरसाम (27) को प्रसव पीड़ा के चलते वाहन को बीच रास्ते में रुकवाया और अपनी सजगता से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। बाद में जच्चा और बच्चा को स्वास्थ केंद्र लावाघोघरी अस्पताल में पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
