1st Floor, Global Tower, Avanti Vihar, Raipur, Chhattisgarh, IN

We’re setting Standards in Ambulance Services.what’s more, Patient Transportation Care.Our Delmont hospital utilizes state of the art technology and employs a team of true experts.
We’re setting Standards in Ambulance Services.what’s more, Patient Transportation Care.Our Delmont hospital utilizes state of the art technology and employs a team of true experts.

बेमेतरा जिले के मालदा गांव के विनोद कुमार निषाद और उनकी पत्नी गंगा बाई के जिंदगी और मौत से जूझ रह नवजात े शिशु को 108 संजीवनी एक्सप्रेस के ईएमटी नरेंद्र कु मार की सूझबूझ से एक नई जिंदगी मिली. मिली जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़ा उठने पर मितानिन की मदद से गंगा बाई को नांदघाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां गंगा बाई नेशिशु को जन्म दिया. नवजात बच्चे के कम वजन और साँस ले पाने में असमर्थता को देखते हुए तुरंत ही शिशु को मेकाहारा हॉस्पिटल शिफ्ट करने की प्लानिंग शुरू हो गयी. इस दौरान नवजात शिशु के कम वजन और किसी प्रकार की कोई मूवमेंट नहीं करने पर परिजनों ने बच्चे को मृत मानकर वापस घर ले जाने की बात करने लगे. 108 – संजीवनी के ईएमटी नरेंद्र कु मार ने अपनी सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए रायपुर लाते वक़्त एम्बुलेंस में श्वास नाली की साफ़ कर ऑक्सीज़न दिया, इसके साथ ही जीवन लक्षण की जाँच करने पर पता चला APGAR स्कोर 04 था, जिसे देखतेहुए ईएमटी नरेंद्र ने ईआरसीपी डॉ. मनीष
से सलाह लेकर सीपीआर प्रारंभ किया. कुछ ही सेकण्ड्स में नवजात बच्चे ने मूवमेंट करते हुए रोना शुरू कर दिया. उम्मीद खो चुके दम्पति के लिए 108 संजीवनी एक्सप्रेस के ईएमटी नरेंद्र कु मार एक उम्मीद की किरण बनकर आए. बच्चे को रोता देख नवजात के माता – पिता के आँखों से भी खुशियों के आंसू छलकने लगे. अपने बच्चे को नई जिंदगी देने के लिए परिजनों ने ईएमटी नरेंद्र कु मार और पायलट राजेंद्र कु मार का शुक्रिया अदा किया.