
तिल्दा – नेवरा । संजीवनी रक्त दाता संघ के सदस्य व बतौर बतौर डाक्टर ने मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान कर कैंसर पीड़ित का जान बचाई है। बीते दिन संजीवनी रक्तदाता संघ के सक्रिय सदस्य डॉक्टर हृदय साहू ग्राम सरोरा निवासी जो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित 108 में कार्यरत है एवं खरोरा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है वे किसी मरीज को रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल लेकर गए हुए थे । संयोगवश उसी दौरान वही हॉस्पिटल में एडमिट कैंसर पीड़ित मरीज टेकराम धीवर पिता भागीरथी धीवर उम्र 38 वर्ष ग्राम बन गबोद ( पलारी ) जिला बलौदा बाजार को ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी । जिनकी जानकारी मिलने पर संजीवनी रक्त दाता संघ के सदस्य बतौर डाक्टर ने कथित ब्यक्ति को रक्तदान कर उसकी जान बचाई है । वहीं मानवता का परिचय देते हुए संजीवनी रक्त दाता संघ का सम्मान को बढ़ाया है । इस नेक कार्य के लिए डॉक्टर हृदय साहू को संस्था अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सह सचिव मीडिया प्रभारी प्रमुख सलाहकार कोषाधक्ष बधाई दिया है।
