
लोकेशन मन्दसौर मंदसौर जिला अस्पताल से 2 माह के बच्चे को मेडिकल कॉलेज रतलाम के लिए रेफर किया गया। बच्चे की स्थिति को देखते हुवे और समय की गंभीरता को देखते हुवे 108 में मौजूद पायलट बाबुराव कुमावत और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन आशीष शर्मा द्वारा जिला अधिकारी नीलेश जी चौहान को फोन लगाकर स्थिति से अवगत कराया और स्पीड अप्रूवल लिया गया गाड़ी को मात्र 100 किलोमीटर 1.10 मिनिट में मन्दसौर से रतलाम पहुचा कर बच्चे को एडमिट कराया जिस तरह से मध्यप्रदेश शासन द्वारा 108 एंबुलेंस की सेवा दी जा रही है तो वहीं मंदसौर जिले के 108 एंबुलेंस के पायलट बाबू राव ने बचाई एक मासूम की जान।
