
छतरपुर। गर्भवती महिला रामदेबी पति बृजगोपाल कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी टटम को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र महाराजपुर ले जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ जाने पर 108 एंबुलेंस में उपस्थित ईएमटी उदयभान राठौर और पायलट इंद्रकुमार सक्सेना ने अपनी सूझ बूझ से डिलीवरी करवाई और तत्पश्चात् जच्चा और बच्चा दोनो को चेक अप के लिए स्वास्थ्य केन्द्र महाराजपुर ले जाया गया। जहां पर जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ पाए गए हैं।
